Bijapur News : बीजापुर में नक्‍सलियों का हमला, प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ जवान बलिदान

बीजापुर, 27 मार्च। Bijapur News: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ (CAF) का एक जवान बलिदान हो गया। बलिदानी जवान का नाम एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है। मिली जानकारी के अनुसार जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।

दरअसल, यह मिरतुर थानाक्षेत्र का मामला है। बताया जा रहा है कि आइईडी ब्‍लास्‍ट एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। बलिदानी जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।

मुठभेड़ के बाद घायल साथियों को लेकर भागे नक्सली, पांच गिरफ्तार

चार दिन पहले सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंड्रा के जंगलों में गुरुवार की सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चार-पांच नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। जवानों के अनुसार नक्सली अपने घायल साथियों को लेकर भागे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *