Earthquake In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग में भूकंप के तेज झटके

अंबिकापुर, 24 मार्च।Earthquake In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग में भूकंप के तेज झटके अंबिकापुर में सुबह करीब 10:30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकले गए। डर और भय का माहौल भी बना रहा अभी फिलहाल भूकंप के केंद्र और इसकी तीव्रता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

तेज गड़गड़ाहट के बीच हिली धरती

भूकंप के झटके के बाद घरों व कार्यालयों से बाहर निकले लोग कुछ देर तक शहर में अफरा-तफरी की स्थिति मची रही। हालांकि भूकंप से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

सरकारी स्कूलों में घटना के बाद से अवकाश

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र ग्वालियर के पास बंसी सलैया नामक स्थान पर था और यह जमीन से करीब 10 किलोमीटर भीतर केंद्रित था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 मापी गई है। सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र में दो सरकारी स्कूलों की दीवारों में हल्की दरार पड़ गई है। कुछ सरकारी स्कूलों में घटना के बाद से अवकाश भी दे दिया गया।

शुक्रवार सुबह लोग नवरात्र की पूजा अर्चना में व्यस्त थे। कार्यालयों में भी कामकाज शुरू हो गया था। स्कूलों में भी पढ़ाई चल रही थी। इसी बीच सुबह करीब 10.31 में अचानक तेज आवाज के बीच धरती हिलने लगी। कुछ सेकेंड तक यह कंपन लोगों को महसूस हुआ। खास करके ऐसे लोग जो पहली या दूसरी मंजिल पर थे उन्हें यह कंपन ज्यादा तेज महसूस हुआ। लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि यह भूकंप का ही झटका है और पलक झपकते लोग अपने अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए।

काफी देर तक भूकंप की घटना को लेकर लोगों में चर्चा होती रही। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार शुरू में प्जो रिपोर्ट आई थी उसमें भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 22 किलोमीटर दूर भटगांव क्षेत्र में बताया गया था, लेकिन अब मौसम विज्ञान केंद्र के भूकंप वेधशाला दिल्ली से जो अधिकृत जानकारी मिली है उसके अनुसार भूकंप का केंद्र ग्वालियर के पास बंसी सलैया गांव में था और यह जमीन से करीब 10 किलोमीटर भीतर केंद्रित था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार है। इस तीव्रता में कच्चे मकानों को नुकसान होने की ज्यादा आशंका रहती है। पक्के घरों में कहीं-कहीं दरार भी पड़ सकती है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। खबर मिली है इससे काई जान-माल की हानि नहीं हुई है।इसके पूर्व भी 14.10.2022 दिन शुक्रवार को ही अंबिकापुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसका भी केंद्र अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है।

क्यो होता है भू—कंपन

भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं।

असंतुलन बनता है कारण भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन,ज्वालामुखी,भूस्खलन और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *