धमतरी, 23 मार्च। State Disaster Response Fund : कोविड 19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजन/आश्रितों को अनुदान सहायता दिया जाता है। इसके तहत कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी द्वारा जिले के दो हितग्राहियों को राज्य आपदा मोचन निधि से 50-50 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरूद के ग्राम जोरातराई के गोवर्धन की मृत्यु कोविड 19 से होने पर उनके परिजन प्रेमीन दीवान और ग्राम मंदरौद के तन्मय यादव की मृत्यु कोविड 19 से होने पर उनके परिजन कमल नारायण यादव को 50-50 हजार रूपये की स्वीकृति राज्य आपदा मोचन निधि से दिया गया है।