नई दिल्ली, 14 मार्च। Ration Card Update : मुफ्त राशन योजना का फायदा लेने वालो के लिए जुड़ा नया अपडेट आया है।इस अपडेट को सुनकर आप परेशान हो सकते हैं। हर महीने का राशन वितरण 15 तारीख तक होना होता है। लेकिन कुछ जिलों में अभी तक भी राशन का वितरण नहीं हो पाया है।
चावल पहुंचने को लेकर अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि जल्द दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है। चावल राशन की दुकानों पर पहुंचने के बाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा।वितरण व्यस्था में गड़बड़ी के चलते जनवरी में कार्ड धारकों को राशन मिलने में पहले भी देरी हुई है।
दुकानों पर चावल का कोटा मौजूद नही
बताया जा रहा है कि दुकानों पर चावल का कोटा मौजूद नहीं होने से प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीन राशन वितरण की अनुमति नहीं दे रही। ऐसे में राशन कार्ड धारक न चाहकर भी इंतजार के लिए मजबूर हैं।