Meet at Raj Bhavan : राज्यपाल से CM भूपेश की 20 मिनट हुई चर्चा…राज्य हित से जुड़े मुद्दों पर हुई बात

रायपुर, 12 मार्च। Meet at Raj Bhavan : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल से मुख्यमंत्री राज्य के तमाम मसलों पर बात की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। हरिचंदन के राज्यपाल बनने के बाद ये पहला मौका था, जब मुख्यमंत्री की राज्यपाल के साथ औपचारिक मुलाकात हुई है।

बैठक में राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक (Meet at Raj Bhavan) करीब 20 मिनट की मुलाकात के दौरान आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *