भोपाल, 03 मार्च।MP Board Exam 2023 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई है। इन परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा के बावजूद नकल के प्रकरण थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। 12वीं की परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 17 प्रकरण सामने आए है। सबसे ज्यादा मामले दमोह जिले में दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक दमोह जिले में 5, मुरैना में 2, भिंड में 2, पन्ना में 2, सागर में 2, रीवा में 1, रतलाम में 1, शाजापुर में 1, बालाघाट में 1 नकल के प्रकरण सामने आए हैं। नकल प्रकरण को देखते हुए ही माशिमं ने संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की भी तैनाती के निर्देश दिए गए।
इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 8 लाख 58 हजार से ज्यादा बच्चे दे रहे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षा भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड के ऑफिशियल पेज mpbse.nic.in पर जाएं।