कांकेर, 02 मार्च।Power pole : कांकेर के चारामा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार बीजली के खंभे से टकरायी।जिसके बाद कार में भीषण आग लग गयी और कार कुछ ही मिनटों में धूं – धूं कर जलकर खाक हो गया।
घटना चारामा थाना इलाके इलाके के चारामा से पुरी के बीच का देर रात की बताई जा रही है।हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।कार किसकी है, उसमें कौन सवार था फिरहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।