Aayushman Card : स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने आमजनों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

सुकमा, 01 मार्च।Aayushman Card : कलेक्टर हरिस एस. द्वारा मंगलवार को आयोजित बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण संबंधी गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई थी। उन्होंने आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए फोकस करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत कार्ड पंजीयन करने के निर्देश दिए थे। साथ ही नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ग्रामों में मुहिम चलाकर की जा रही कार्ड निर्माण कार्य की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट मांगी गई थी।

कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में ग्राम कुकानार, चिंगतागुफा, आरगट्टा, गोरली, झापरा, तोंगपाल, ओलेर, दोरनापाल सहित अन्य ग्रामों में मुहिम चलाकर आमजनों का (Aayushman Card) आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। इस प्रकार विभिन्न ग्रामों में आयोजित शिविर के माध्यम से हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर कार्ड प्रदान किया गया। इस योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। साथ ही योजना के तहत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुए खर्च का वहन सरकार द्वारा किया जाता है।

1 मार्च से 15 मार्च तक (Aayushman Card) मुहिम चलाकर जिले के तीनों विकासखण्ड के 20 ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से पंजीयन कार्य किया जा रहा है। जिसमें छिन्दगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लेदा, पेरमारास, गोरली, आलेर, कोकावाड़ा, कुकाकोलेंग, तालनार, तोंगपाल, कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डब्बाकोण्टा, आरगट्टा, एर्राबोर, मराईगुड़ा, नागलगुण्डा, पोलमपल्ली और सुकमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गादीरास, केरलापाल, मानकापाल, सोनाकुकानार, कुकानार तथा सुकमा शहरी क्षेत्र शामिल है। शिविर के प्रथम दिवस में विभिन्न ग्रामों के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर कार्ड प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *