रायपुर, 01 मार्च। National Health Mission : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का कार्यालय नवा रायपुर के सेक्टर-27 से स्थानांतरित होकर नवा रायपुर के सेक्टर-19 स्थित नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन में आ गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय का संचालन आज से स्वास्थ्य भवन में शुरू हो गया है। मिशन संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।
प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्यालय का नया पता अब स्वास्थ्य भवन, तृतीय तल, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर होगा। पूर्व में मिशन का कार्यालय साउथ-ईस्ट कार्नर, हाऊसिंग बोर्ड भवन, चतुर्थ तल, सेक्टर-27, नवा रायपुर में संचालित हो रहा था।