नई दिल्ली, 01 मार्च। Users Complaint : अब फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और ट्विटर की मनमानी नहीं चलेगी। अभी तक तो इन कम्पनियों का झंडा बुलंद था। कोई गौर करने वाला नहीं था। पर अब सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ अगर यूजर्स को कोई शिकायत है तो उसका समाधान केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई तीन शिकायत अपीलीय समितियां (GAC) कार्रवाई करेंगी।
ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और फेसबुक की मनमानी पर अब लगाम लग सकेगा। ये तीनों समितियां 1 मार्च 2023 यानि आज से काम शुरू कर देंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने बताया कि, केंद्र सरकार ने अक्टूबर में किए गए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम 2021 में संशोधन के तहत तीन शिकायत अपीलीय समितियों को अधिसूचित किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, यूजर्स की अपील का 30 दिन में समाधान करना होगा। शिकायत के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।