जशपुर, 27 फरवरी। Martyr : सीएफ शहीद जवान संजय लकड़ा का पार्थिव शरीर पहुंचा ग्रह ग्राम। विधायक कलेक्टर और एसपी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर जशपुर विकासखंड के बाम्हनपूरा गांव में पहुंचकर शहीद जवान संजय लकड़ा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख की इस घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें ईश्वर से प्रार्थना की । राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया।
शहीद जवान संजय लकडा नारायणपुर जिले में सीएएफ, छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स की 16 बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे ओरछा के इलाके में सीएएफ और डीआरजी की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग करते हुए संजय लकड़ा का पैर आईडी पर आ जाने से मौके पर ही शहीद हो गए। शहीद संजय लकडा का पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम जसपुर के बाम्हनपुरा लाया गया । शहीद के पार्थिव शरीर को देख पूरे गांव में मातम पसर गया।