Jio Plans : Jio का नया 399 प्लान! बिना रिचार्ज फ्री देखें 575 DTH टीवी चैनल, Calling और 75GB डेटा

नई दिल्ली, 26 फरवरी।Jio Plans : रिलायंस जियो की ओर से कई तरह के प्लान पेश किए जाते हैं। लेकिन जियो की ओर से एक शानदार पोस्टपेड रिचार्ज प्लान पेश किया जा रहा है, जो कि 399 रुपये में आता है। इस प्लान (Jio Plans) की खासियत यह है कि इसमें 575 से ज्यादा फ्री DTH चैनल ऑफर किए जाते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा के साथ अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बेनेफिट्स के बारे में.. 

जियो 399 प्लान

जियो के 399 रुपये वाले प्लान में एक माह के लिए कुल 75GB डेटा दिया जा रहा है। अगर डेटा खत्म हो जाता हैं, तो यूजर्स से 10 रुपये प्रति GB डेटा के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में 200GB डेटा रोलओवर दिया जा रहा है। प्लान में (Jio Plans)अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100SMS की सुविधा दी जाएगी। साथ ही Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। जियो का 399 रुपये वाला प्लान फ्री Jio TV सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 575 से ज्यादा फ्री DHD टीवी चैनल मिलेंगे। 

कैसे देखें फ्री टीवी चैनल 

  • सबसे पहले यूजर्स को Jio TV ऐप को इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप iOS और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है
  • इसके बाद जियो का बेसिक रिचार्ज प्लान कराना होगा, जिसमें जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
  • इस प्लान को रिचार्ज के बाद यूजर्स फ्री में 575 से ज्यादा DTH चैनल देख पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।
  • इस तरह जियो यूजर्स फ्री में DTH चैनल का लुत्फ उठा पाएंगे।

नोट – जियो की तरफ से आमतौर पर सभी रिचार्ज में फ्री Jio TV का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस साल फीफा वर्ल्ड कप का प्रसारण जियो टीवी ऐप के जरिए ही किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *