जगदलपुर, 21 फरवरी। National Park : कांगेर नेशनल पार्क में अब पर्यटकों को नया रोमांच मिलेगा। कांगेर वैली की कैलाश झील में बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत हो गई है। वैली के पर्यटन को करीब से देखने, जानने और देश-दुनिया में पहुंचाने के उद्देश्य से कई ब्लॉगर्स और फोटोग्राफर को भी बुलाया जा रहा है। कांगेर नेशनल पार्क में बाघ तेंदुआ सहित कई शाकाहारी जानवरों की विविधता मौजूद है। बाघ की उपस्थिति सालों से जरूर दर्ज नहीं की जा रही है, लेकिन कांगेर नेशनल पार्क बाघ के आने-जाने का मार्ग भी रहा है।
जैव विविधता के लिहाज से भी मध्य भारत में कांगेर नेशनल पार्क महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस बायोस्फीयर रिजर्व में घूमने के लिए आए लोगों को प्रकृति का बेहद करीब से नजारा देखने को मिल सके। इसलिए यहां पर्यटकों की सुविधा के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा है रखा जा रहा है, कि पर्यटन गतिविधियों से नेशनल पार्क में वन्यजीवों पर असर ना पड़े। इसीलिए कैलाश झील में बम्बू राफ्टिंग की शुरुवात की गई है।