राजस्थान, 08 फरवरी। Kiara-Sidharth Wedding : बॉलीवुड एक्टर्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद अब उनके वेडिंग लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सारी चर्चाएं हो रही हैं। कियारा अपनी शादी पर काफी खूबसूरत दिख रही थी। इस दौरान उन्होंने लहंगा ही नहीं ज्वैलरी भी चुनिंदा पहनी है। कियारा के हाथ के चूड़े में लगे कलीरे पर भी स्पेशल डिजाइन किया हुआ है। कलीरों में कियारा और सिद्धार्थ की लवस्टोरी छिपी है।
कलीरों में छिपी है सिद्धार्थ-कियारा की लवस्टोरी!
बता दें कि कियारा आडवाणी के कलीरे को डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। डिजाइनर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कलीरों की बारीकी को समझाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। मृणालिनी ने बताया कलीरों में कैसे चांद, तारों और तितलियों के जरिए सिद्धार्थ-कियारा की लवस्टोरी को बताया गया है।सिद्धार्थ-कियारा के नाम के पहले अक्षरों के साथ कलीरों में सिद्धार्थ के पेट डॉग ऑस्कर की फोटो भी है। चांद-तारों के साथ कई लड़ियों में तितलियां भी हैं जो कपल की लव स्टोरी को दिखाती हैं।
डिजाइनर मृणालिनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा, ‘हमारे सिग्नेचर लव स्टोरी कलीरा हमारी खूबसूरत दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए. सूरज, चांद और तारे के बीच एक सोच कपल के पेट ऑस्कर को भी डेडिकेट है। साथ ही कलीरों में सिद्धार्थ और कियारा की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन, थोड़ा प्यार और मस्ती को पिरोया गया है। इस कलीरे को बेहद प्यार से तैयार किया गया है।
होटल सूर्यगढ़ के बावड़ी नामक जगह पर दोनों ने सात फेरे लिए, जहां सेलिब्रिटी और दूल्हा-दुल्हन के अपनों ने बधाई दी। सूर्यगढ़ पैलेस में ही शादी का पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शादी के बाद अब रिसेप्शन की पार्टी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह दोनों चार्टर प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे।