कोरबा, 07 फरवरी। CM Order : कोरबा जिला में प्रस्तावित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर राज्य शासन ने सचिव स्तर पर 9 सदस्यी टीम का गठन कर दिया हैं। बरबसपुर में प्रस्तावित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर आ रही तकनीकि दिक्कतों और इस मामले को लेकर लगाातार हो रही राजनीति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सचिव स्तर पर जांच कराने का आश्वासन दिया था। जिस पर अब शासन की ओर से वन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यी टीम गठित कर बरबसपुर में प्रस्तावित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के प्रकरण का विस्तृत परीक्षण कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जायेगी। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही एसईसीएल ने बरबसपुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर को कोल बेयरिंग क्षेत्र बताते हुए NOC देने से इंकार कर दिया हैं।