रायपुर, 04 फरवरी। Chamber Of Commerce : कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मनधान, युवा चैंबर के प्रभारी जय ननवानी की उपस्थिति में चैंबर अध्यक्ष व्यापार शिरमणि अमर पारवानी जी को सदस्यता फॉर्म दिया।इस अवसर पर FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन से जितेंद्र मलंग, बंटी जयसिंघानी, जुगनू अग्रवाल, गौतम मलंग, अमर वाधवानी,प्रशांत अग्रवाल, आदि मौजूद थे।
FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जनक वाधवानी जी ने बताया हमारा एसोसिएशन जब भी कोई समस्या ले के श्री अमर पारवानी हमेशा ही हमारे एसोसिएशन की समस्या हल की है, उनकी इसी ही उदारता से हम सभी प्रभावित होते है, और कुछ दिन पूर्व हुई FMCG traders association के वार्षिक समेलन्न में सभी ने एक स्वर में चैंबर की सदस्यता लेने के लिए हामी (Chamber Of Commerce) भरी।