Wanted woman Naxalite arrested : 22 जवानों की हत्या के लिए जिम्मेदार महिला माओवादी को NIA ने पकड़ा, कोर्ट में किया गया पेश

रायपुर 30 जनवरी 2023।Wanted woman Naxalite arrested : NIA ने एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह महिला नक्सली के टेकुलगुडेम मुठभेड़ में शामिल थी। NIA की टीम ने बीजापुर जिले के भोपालपटनम से महिला नक्सली मडकाम हूंगी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मडकाम हूंगी अप्रैल 2021 में हुई टेकुलगुडेम मुठभेड़ में आरोपी रही है। मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे, जबकि 30 जवान घायल हुए थे।मड़काम हूंगी मुत्तामड़गु, उड़तामल्ला थाना पामेड़ की निवासी है। NIA कोर्ट जगदलपुर में पेश किया गया है।

थाना तर्रेम District Bijapur क्षेत्रान्तर्गत टेकलगुड़ियम में पुलिस और माओवादियों के बीच 3 अप्रैल 2022 को हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल महिला माओवादी मड़काम जोगैया ग्राम उड़तामल्ला थाना पामेड़ जिला बीजापुर को NIA की टीम ने गिरफ्तार किया। थाना भोपालपटनम् क्षेत्रान्तर्गत छुपे होने की सूचना पर NIA की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।प्रकरण में पकड़ी गई महिला माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में अपराध क्रमांक 06/2021 में मामला पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *