नई दिल्ली, 27 जनवरी।Record Broke : गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की पठान ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। इस मामले में धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर भी अछूता नहीं रहा है। कश्मीर में शाहरुख खान की फिल्म ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 32 साल बाद कश्मीर में सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं। पठान ने कश्मीर में वो कारनामा कर दिखाया है, जो बीते 32 साल में कोई दूसरा अभिनेता नहीं कर पाया है।