नई दिल्ली, 25 जनवरी।Stock Market Opening : भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 79.94 अंकों की गिरावट के साथ 60,834.73 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 24.95 की गिरावट के साथ 18,093.35 के स्तर पर खुला। सुबह करीब 10:05 बजे सेंसेक्स 381.98 अंकों यानी 0.63% की गिरावट के साथ 60,596.77 पर कारोबार करता नजर आया। जबकि निफ्टी 122.75 अंक यानी 0.68% की गिरावट के साथ 17,995.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, सिप्ला, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी प्रमुख लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक आज नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज के कारोबार में फाइनेंस, ऑयल और आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि इस दौरान ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।