गरियाबंद, 23 जनवरी। Promotion Update : गरियाबंद में शिक्षक काउंसलिंग डेट में बदलाव हुआ है। प्रधान पाठक के लिए होने वाली काउंसिंलिंग की तारीख को बदल दिया गया है। ये प्रमोशन 23 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलना था, लेकिन अचानक से उस तिथि में बदलाव कर तारीख को फरवरी महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
फिंगेश्वर विकास खंड मै हुई काउंसलिंग दिनांक 21 जनवरी 2023 को निरस्त करते हुए आगामी काउंसलिंग तिथि 27 जनवरी 2023 नियत की गई है, स्थान एवं समय पूर्ववत रहेगा।
वहीं विकासखंड गरियाबंद, छुरा एवं मैनपुर में होने वाली काउंसलिंग की संशोधित तिथि अनुसार गरियाबंद 2.फरवरी छुरा 3. फरवरी तथा मैनपुर में 4 फरवरी को अब काउंसलिंग (Promotion Update) की जाएगी।