Shop seal : बकायादारों पर नगर निगम की कार्रवाई, 7 दुकानों को किया सील

रायपुर, 17 जनवरी। Shop seal : आयुक्त महोदय के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत क्रिस्टल ऑरकेड में स्थित दुकान नं. 504 अजय कुमार खेरिया दुकान नं. 133 सरिता गोयल, दुकान नं. 138 आशा राठौर, दुकान नं. 140 प्रिति सिन्हा दुकान नं. 212 सिकाई इन्टरप्राइजेस प्रा. लि., दुकान नं. 213 रमन गोयल, दुकान नं. 214 योगेश गोयल कुल 7 दुकान को संपत्तिकर की बकाया राशि 198983/- रुपये के लिए सील किया गया।

इसी कड़ी में दुकान नं. 133, 212, 213 और 214 पर कार्रवाई की गई, जिससे दुकान मालिक मौके पर ही 110780 रुपये का तत्काल भुगतान किया गया। इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जिससे स्वदेशी जागरण फाउनडेसन पार्किंग दिनेश केशव बाकरे राजा तालाब मधुपिल्ले चौक को संपत्तिकर की बकाया राशि 391584/- रुपये के लिए सील किया गया।

इसी तारतम्य में नवदीप सिंह चांवला मारूति सुजूकी ड्राईविंग स्कूल को संपत्तिकर की बकाया राशि 180930/- रुपये के लिए सील किया गया। आगे भी इसी प्रकार बकायादारो पर कार्रवाई जारी रहेगी। जोन आयुक्त राकेश शर्मा के निर्देश पर सहा. राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में उनकी राजस्व टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *