रायपुर, 15 जनवरी। Strike employees : शासकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी 16 से 20 जनवरी तक छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सामूहिक हड़ताल में रहेंगे। कर्मचारियों ने सरकार को 26 जनवरी तक वादा पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के पहले अनियमित कर्मचारियों के मंच में आकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार बनने पर 10 दिन में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, परन्तु चार साल बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है, और तो और संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4 साल से वृद्धि नहीं हुई है। इस वजह से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार 26 जनवरी तक संविदा कर्मचारियों के बारे में उचित निर्णय नही लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाएंगे।