IND VS NZ : टिकटों की कालाबाजारी के लिए ब्लैकरों ने सजाई दुकान, क्राइम ब्रांच और साइबर टीम अलर्ट

इंदौर, 14 जनवरी।IND VS NZ : एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी के लिए ब्लैकरों ने अपनी दुकान सजा ली है। इन ब्लैकरों से निपटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। कल भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और कुछ ही घंटों में सारे टिकट बिक गए। खास बात यह रही कि ऑनलाइन टिकट बिकने के कुछ घंटों बाद ही ब्लैकरों ने मैदान पकड़ लिया। उन्होंने मैच के टिकट ब्लैक करने के लिए सोशल मीडिया पर ग्राहकों को तलाशना शुरू कर दिया।

इंदौर में (IND VS NZ) भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच 24 जनवरी को होना है। मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की ब्रिकी गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई और आधे घंटे में ही सबसे सस्ते, सबसे महंगे और इसके बाद दो घंटों में अन्य टिकट बिक गए। सबसे पहले ईस्ट स्टैंड के 524 रुपये वाले और वेस्ट स्टैंड की गैलरी के टिकट बिक गए। सबसे महंगे टिकट साउथ पवेलियन के 6089 वाले बिके। टिकट बिकने के कुछ घंटों बाद ही एक बार फिर ब्लैकरों ने सोशल मीडिया पर जमावट शुरू कर दी।

टिकट को महंगे दामों पर बेचने के लिए ब्लैकरों ने मैदान पकड़ लिया है। जिसके लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ साइबर की टीम को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है।

वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच के (IND VS NZ) DCP निमिश अग्रवाल ने बताया कि 24 जनवरी को होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टिकटों की कालाबाजारी रोकने को लेकर क्राइम की सभी टीमों को निर्देशित किया गया है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए मुखबिर तंत्र लगाए गए है। अगर कालाबाजारी की शिकायत पुलिस के पास आती है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *