Triple murder case : वाराणसी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, संदिग्ध हालत में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

वाराणसी,  12 जनवरी। Triple murder case : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां एक ही परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घर में घुसकर मां-बेटे और बेटी की हत्या कर दी गई है। तीनों के शव घर पर जमीन पर पड़े मिले।

पूरी घटना राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव है। जहां रानी गुप्ता अपने पति भोलानाथ गुप्ता से लगभग 6 वर्ष से अलग रहती थी. रानी का भोलानाथ से मुकदमा चल रहा है। भोलानाथ और उसका बड़ा बेटा दीपक मिल्कीपुर से कुछ दूर पनियरा गांव में रहते हैं। इसी दौरान दो दिन से रानी के घर में कोई हलचल नहीं थी। आज उसके घर का दरवाजा खटखटाया गया तो, अंदर से कोई आहट नहीं आई।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो रानी, उसकी बेटी पूजा गुप्ता और छोटे बेटे का लहूलुहान शव घर में जमीन पर पड़ा मिला। शव के पास हंसिया, डंडा और टूटी कुर्सी भी पड़ी थी।धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है। दामाद पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक वारदात को एक दिन पहले अंजाम दिया गया। पुलिस को आशंका है कि महिला के दामाद ने वारदात को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *