CM Baghel said : धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है BJP, विधायकों की टिकट काटने को लेकर कही ये बड़ी बात…

रायपुर, 11 जनवरी।CM Baghel said : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए सिहावा विधानसभा रवाना हुए इस दौरान हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा की तीन चौथाई विधानसभा कवर करने पर और विधायकों की रिपोर्ट पर सीएम बघेल ने कहा, मुख्य रूप से शासकीय योजना गरीबों की योजना है चाहे राशन देने की बात हो या भूमिहीन कृषक मजदूर योजना या अन्य योजना, सभी योजनाओं का लाभ आम जनता उठा रही है

सीएम बघेल ने कहा, 5 जगह चुनाव हुए, जहां रिजल्ट हमारे फेवर में आया भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए विधायकों को भी लगातार उनके कार्य बताए जा रहे हैंजब कार्य अच्छा होगा तो टिकट काटने जैसी कोई बात नहीं आएगी, लेकिन अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आगे निर्णय किया जाएगा

अनेकों कार्य आगे किए जाएंगे

गोबर से भी पेंट बनाए जाने के सवाल पर सीएम (CM Baghel said ) ने कहा, गोबर से पेंट बनाए जाने के अलावा और भी अनेकों कार्य आगे किए जाएंगे जैसे अब गोठान बिजली उत्पादन केंद्र के रूप में उभर रहा है अब गांव की महिलाएं बिजली उत्पादन करेंगी जो कार्य बड़े लोगों द्वारा किया जाता था वो अब ग्राम की महिलाए करेंगी

धर्मांतरण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की लोगों को इससे क्या तकलीफ है मध्यप्रदेश में भी धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन जहां इनकी सरकार नहीं है ये केवल वही विरोध करते हैं नॉर्थ ईस्ट में तो इनकी सरकार है फिर वहां चुप क्यों हैभाजपा को वहां भी विरोध करना चाहिए, जहां उनकी सरकार है

राहुल गांधी की आस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर (CM Baghel said ) सीएम बघेल ने कहा, दूसरे देशों में एक ग्रंथ होता है पर हमारे यहां अलग-अलग मान्यता के लोग हैं हम गीता, रामायण और कई अन्य चीजों को मानते हैं हमारे ऋषि भी अनेकों हैं ईस्ट भी अनेकों हैं, ग्रंथ भी कई हैं जो गुरु है वह इंसान है, जो अपने तप और अध्यन से इतनी ऊंचाई प्राप्त कर लेता है कि ईश्वर तक पहुंच जाता है पर यह खट्टर जी को तो समझ आना नहीं है भक्त और भगवान के बीच का ताल मेल उन्हें कभी समझ नहीं आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *