कोरबा, 07 जनवरी। CG road accident : छत्तीसगढ़ के जिलों में चंद घंटों के अंदर ही दो सड़क हादसे हुए हैं । कनबेरी के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरे हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दिया । इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं । पुलिस हादसे के बाद फरार वाहन चालकों की तलाश में जुट गई है ।
25 वर्षीय मृतक देवेंद्र सोनी कनबेरी का निवासी था। मौत से (CG road accident) गुस्साएं परिजनों ने देर रात तक सड़क पर चक्काजाम कर विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया और आवाजाही करने के लिए सड़क खोलने को कहा। वहीं दूसरा हादसा बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे के रजकम्मा के समीप हुआ। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई है।
दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्तीं करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पिकअप चालक और कन्डकटर वाहन सहित फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कटघोरा और सर्वमंबगला पुलिस वाहन चालकों की तलाश में जुट गई है।