International Cricket In Raipur : रायपुर में होने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए बनी टीम, जारी हुई टीम की लिस्ट

रायपुर, 04 जनवरी।International Cricket In Raipur : छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए टीम गठित कर दी गई है। यहां राजधानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसी महीने इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय मैच खेला (International Cricket In Raipur) जाएगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहली बार छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी सौपी गई है। इसके तहत 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय मैच खेला जाएगा।

इस मैच की मेजबान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) करेगा। वहीं इस पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए CSCS ने अपनी मैनेजिंग टीम गठित कर दी है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की अपने अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। अधिकारियों के कंधों पर ही मेजबान टीम से लेकर मेहमान टीम, सिक्यूरिटी के साथ ही अन्य जवाबदारी (International Cricket In Raipur) रहेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। यह इंटरनेशनल मैच वन-डे होगा और 21 जनवरी को खेला जाएगा। मैच नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

मैच को लेकर CSCS से लेकर प्रदेश सरकार, छत्तीसगढ़ वासी और क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित है। इंडिया और न्यूजीलैंड वन-डे मैच सीरीज के बीच कुल तीन मैच खेला जाना है। इसके अंतर्गत एक मैच रायपुर में होगा। जबकि दो अन्य मैच छत्तीसगढ़ से बाहर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *