रायपुर, 04 जनवरी। CG Asembly Again Reservation Issue : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भी आरक्षम और धर्मांतरण का मुद्दा गूंजा। मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़क से सदन तक सरकार आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है।
बीजेपी के खाने और दिखाने के दांत अलग हैं। मंत्री कवासी ने बीजेपी को बेशर्म बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दबाव में राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं कर रही है इस बात को सभी लोग जान रहे हैं।
इधर, विपक्ष धर्मांतरण के विरोध में काली पट्टी लगाकर सदन पहुंचने पर मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी लड़ाने का काम करती है। नारायणपुर में भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश की जा रही है, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
प्रश्नकाल के बाद फिर से धर्मांतरण का मुद्दा उठा। नारायणपुर की घटना को लेकर विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव लाया। बीजेपी के सदस्यों ने इस पर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने विधायको के साथ मुद्दा उठाया। विपक्ष ने चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। भाजपा के सदस्य गर्भ गृह में पहुंच गये और नारेबाजी की। हंगामे की वजह से कार्यवाही हुई स्थगित।