रायपुर, 03 जनवरी। Bhupesh Baghel Became Grandfather : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब दादा बन गए हैं। उनके बेटे चैतन्य को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज सुबह 10 बजे भिलाई के एक निजी अस्पताल में चेतन्य की पत्नी ने पुत्र रत्न को जन्म (Bhupesh Baghel Became Grandfather) दिया।
भूपेश बघेल अपने पोते से मिलने के लिए भिलाई से रवाना हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक व अस्पताल में पहुंचेंगे और अपने पुत्र को देखेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नया रायपुर जाने का था,लेकिन उस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नया रायपुर के बजाय भिलाई के लिए रवाना हो रहे हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खुद ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक फोटो ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला (Bhupesh Baghel Became Grandfather) है।