बीजापुर, 03 जनवरी।BREAKING : नक्सल इलाके से अपहृत 4 पेटी ठेकेदारों में लोगों में से दो को माओवादियों ने रिहा कर दिया है। परिजन और रिश्तेदारों ने रिहाई की पुष्टि की है।
वहीं दो लोग अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं।बता दें कि 24 दिसंबर से 4 पेटी ठेकेदार लापता हो गए थे, इनमें से कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को 10 दिन बाद माओवादियों ने देर रात रिहा किया है।
दोनों युवक रिहाई के बाद पुलिस और मीडिया को बिना सूचना दिए कोंडागांव रवाना हो गए। वहीं लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी नक्सलियों के कब्जे में बताए गए हैं।