ED ki 3rd Degree : सीएम फिर बरसे केंद्रीय एजेंसी पर… बोले- मार-पीट-मुर्गा-बधिर कर भय पैदा कर रही है

रायपुर, 28 दिसंबर। ED ki 3rd Degree : ईडी की थर्ड डिग्री पर राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि गृह विभाग की तरफ से केंद्र को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई की जानकारी दे दी गयी है। 

गृह विभाग की तरफ से केंद्र सरकार को भेजा

मुख्यमंत्री ने मीडिया को वो पत्र भी दिखाया, जो गृह विभाग की तरफ से सचिव मनोज पिंगुआ ने केंद्र सरकार को भेजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच पर कोई रोक नहीं है, लेकिन जांच के नाम पर अगल भय फैला जाये, किसी को मारा जाये, पीटा जाये, किसी को मुर्गा बनाया जाये, किसी को इतना मारा जाये कि उसको सुनायी देना बंद हो जाये, कोई अभी तक अस्पताल में भर्ती हो, तो हमें केंद्र को बताना होगा, कि केंद्रीय एजेंसी जांच के नाम पर किस तरह से भय पैदा कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के नाम पर सहयोग नहीं करने की बात कभी नहीं की गयी, हम लोगों ने हमेशा सहयोग किया, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ही सेंट्रल फोर्स लेकर आती है, अविश्वास जताती है। राज्य सरकार से जब भी कार्रवाई के लिए फोर्स की मांग की गयी, राज्य सरकार ने उन्हें फोर्स दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान स्काई वाक को लेकर जांच के आदेश पर भाजपा की तरफ से आ रही प्रतिक्रिया को लेकर भी भाजपा को घेरा।

लोगों की शिकायत कॉपी संलग्न 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि ईडी की जांच का सहयोग नहीं करेंगे, लेकिन जैसे ही इनके खिलाफ मामला दर्ज होता है, ये तरह-तरह की बातें करने लगते हैं, बदलापुर और अलग-अलग नाम देने लगते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जहां तक ईडी का सवाल है, केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ लोगों ने मारपीट की शिकायत की थी, हमने भारत सरकार को पत्र भी लिखा, गृह विभाग की तरफ से मनोज पिंगुआ जी के द्वारा एक पत्र गया है भारत सरकार को, किस प्रकार से गवाही के नाम पर बुलाते हैं, प्रताड़ित करते हैं। 

कुछ लोगों ने शिकायत की, उसकी कॉपी (ED ki 3rd Degree) को संलग्न कर भारत सरकार को भेजा। कोई भ्रष्टाचार हुआ है और आपके पास साक्ष्य है तो लोगों के साथ मारपीट क्यों करते हैं। किसी का पैर तोड़ रहे हैं, किसी को रात भर बैठा कर रख रहेहैं, किसी को मुर्गा बना रहे हैं। किसी को इतना मार रहे हैं कि सुनायी नहीं दे रहा है, कोई अस्पताल में आज तक भर्ती है। क्यों? इसलिए क्योंकि जोर जबरदस्ती कर बयान दिलाना चाह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *