नई दिल्ली, 24 दिसंबर।Police Constable Recruitment 2022-23 : पुलिस विभाग में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका आया हुआ है लेकिन आवेदन की अवधि आज यानी 24 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है।
ऐसे में अगर आपने भी 12वीं पास कर ली है और कॉन्स्टेबल की नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द भर्ती का फ़ॉर्म भर लें। भर्ती के लिए कहां और कैसे आवेदन करें, इसकी जानकारी यहां साझा की जा रही है।दरअसल यह भर्ती मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPPEB ने निकाली है। भर्ती के तहत एमपी में एक्साइज़ कॉन्स्टेबल के 200 पद भरे जाने हैं।
कहां करें आवेदन
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 24 दिसंबर 2022 है।
कौन कर सकता है आवेदन
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-33 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी
नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवारों को 19,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।