MCD BREAKING : AAP ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के नाम का किया ऐलान, जानिए कौन होंगे उम्मीदवार ?

नई दिल्ली, 23 दिसंबर। MCD BREAKING : AAP ने मेयर पद के नाम का ऐलान कर दिया है आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे आम आदमी पार्टी की पीएसी में यह फैसला लिया गया

मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे स्थायी समिति के सदस्य एक वर्ष के लिए होंगेछह जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगाबता दें कि सात दिसंबर को घोषित एमसीडी चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं

दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. एमसीडी में मेयर बनने के लिए 126 का आंकड़ा जरूरी है

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी बधाई

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, (MCD BREAKING) “आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को मिलेगी जबर्दस्त सफलता!”

बता दें कि सात दिसंबर को घोषित हुए एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और बीजेपी की 104 सीटें आई थीं एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *