मध्यप्रदेश, 22 दिसंबर। MP NEWS : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से खड़ी रेत से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है।खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से रेत बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉली की मंडी लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिस पर उन्होंने सुबह पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। जिसमें खड़ी 7 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।खनिज विभाग के निरीक्षक आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। फिलहाल जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली का मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई संबंधित न्यायालय द्वारा की जाएगी।