CM Shivraj : CM शिवराज ने आज खिलाड़ियों संग स्मार्ट सिटी उद्यान में किया पौधारोपण

भोपाल, 21 दिसंबर। CM Shivraj : मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम जारी है, ऐसे में आज बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने One Plant A Day के अपने संकल्प के तहत स्मार्ट सिटी उद्यान में पौधारोपण किया है, इस दौरान उन्‍होंने 3 पौधे लगाए है।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सप्तपर्णी, चंपा और टिकोमा के पौधे लगाए। इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान के साथ 7वीं विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता की विजेता सुश्री कल्पना गुर्जर और सुश्री विद्या पटेल ने भी पौध-रोपण किया। बता दें कि, ये दोनों खिलाड़ी खरगोन जिले के रायबीड़पुरा की हैं। किसान परिवार की इन खिलाड़ियों ने अगस्त 2022 में इटली में अंडर 26 महिला वर्ग प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और युगल वर्ग में भारत को पदक दिलाया है।

पेड़-पौधे प्रकृति के उस वरदान की तरह होते हैं, जो न सिर्फ हमारी आस्था से जुड़े हुए होते हैं, बल्कि सृष्टि की भी रक्षा करते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बनाएं।ऐसे में CM प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री पौधरोपण के जरिए लोगों को पर्यावरण ​बचाने का संदेश भी दे रहे हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साल के लिए संकल्प लिया था और यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, पर प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *