Big Road Accident : दुखद वीडियो… 15 छात्रों की मौत, टूर पर ले जा रही 2 स्कूली बस पलटी

मणिपुर, 21 दिसंबर। Big Road Accident : मणिपुर के नोनी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से उसमें सवार 15 छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ है। राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने हादसे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक बस पलटी दिखाई दे रही है। बस के आसपास भीड़ भी दिखाई (Big Road Accident) दे रही है।

टूर पर जा रहीं दो स्कूल बस पलट गईं

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को टूर पर जा रहीं दो स्कूल बस पलट गईं। हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत हो गई। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 छात्रों को इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 15 छात्रों की मौत हो गई। इस दौरान कई छात्रों की घायल होने कई भी खबर हैं। दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई।जानकारी के मुताबिक, थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए। जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज ओल्ड कछार (Big Road Accident) रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। घायल छात्रों को इलाज के लिए राज्य की राजधानी ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *