Indian Navy : भारतीय नौसेना को मिली पांचवीं Scorpene Class Submarine Vagir, जानें खासियत

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। Indian Navy : आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) मुंबई ने पांचवीं स्कॉर्पीन श्रेणी (fifth Scorpene-class) की पारंपरिक पनडुब्बी ‘वजीर’ नौसेना को सौंप दी गई है। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि इसे अगले महीने सेवा में शामिल कर लिया जाएगा। नौसेना ने एक बयान में कहा, “यह बहुत गर्व की बात है कि ‘वजीर’ ने पहले की पनडुब्बियों की तुलना में कम से कम समय में हथियार और सेंसर परीक्षणों सहित सभी बड़े परीक्षणों को पूरा किया है।” 

यह एक बड़ी उपलब्धि है कि महज 24 महीने की अवधि में नौसेना को सौंपी गई यह तीसरी पनडुब्बी है। वजीर को 12 नवंबर, 2020 को पानी में लॉन्च किया गया था और 1 फरवरी, 2022 को समुद्री परीक्षण शुरू किया गया था। स्कॉर्पीन-श्रेणी की छठी और आखिरी पनडुब्बियों, वाग्शीर को अप्रैल 2022 में पानी में लॉन्च किया गया था और इसे 2023 के अंत तक नौसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *