इलाहाबाद, 19 दिसम्बर।Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक प्रयागराज (Prayagraj) में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई।
हालात काबू में हैं:
वहीं यूपी के ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (UP ADG Law and Order) ने इस हिंसा को लेकर जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रही है।
सुरक्षा गार्डों और एक पूर्व छात्र नेता के बीच विवाद का मामला:
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस हिंसा को लेकर जानकारी दी कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला परिसर और उसके आसपास सोमवार (19 दिसंबर) को विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने एक पूर्व छात्र नेता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हारी पुलिस बल के साथ परिसर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को शांत करने की कोशिश की।
Social Media पर छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प की बात:
जहां प्रशासन हिंसा का कारण फीस वृद्धि बता रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस तरह के भी दावे किए जा रहे हैं कि सिक्योरिटी गार्डों द्वारा एक छात्र नेता पर कथित रूप से हमला किए जाने के मामला उग्र हो गया और छात्र हिंसा पर उतर आए।
बता दें कि आरोप के मुताबिक इलाहाबाद विवि परिसर में छात्रों ने आगजनी करने के साथ सुरक्षा गार्डों पर हमला भी बोला। इस घटना से जुड़े कुछ वीडिया भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिसमें उपद्रवी लोगों को पुलिस खदेड़ती नजर आ रही है। बता दें कि परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी गुस्साए छात्रों ने अपना निशाना बनाया।
Allahabad University Violence- अध्यापक की गाड़ी में की गई तोड़फोड़:
एक अध्यापक डॉक्टर विनम्रसेन सिंह ने आरोप लगाया कि उपद्रवी छात्रों को जिला प्रशासन काबू में नहीं कर पा रहा। उन्होंने कहा कि उपद्रवी लोगों ने विश्विविद्यालय परिसर खड़ी मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके और शीशा तोड़ दिया। मैं अपनी ड्यूटी करने गया था लेकिन जब लौटकर आया तो देखा कि मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। बता दें कि इलाहाबाद विश्विविद्यालय परिसर में खड़ी एक बाइक और बुलेट को भी आग के हवाले कर दिया गया है।