नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। Share Market : वैश्विक बाजार के दबाव के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार सुबह बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज शुरुआती कारोबार में ही बढ़त बनाने के बावजूद निवेशकों में उत्साह नहीं दिख रहा है। बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स आज सुबह 68 अंक की बढ़त के साथ 61,406 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 19 अंक चढ़कर 18,288 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ। निवेशकों में सकारात्मक धारणा के बावजूद वैश्विक बाजार का दबाव दिखा। वे खरीदारी बढ़ाने में झिझक रहे थे। यही वजह रही कि सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 61,395 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 38 अंक चढ़कर 18,307 पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के ज्यादातर (Share Market) शेयर बाजारों में आज सुबह तेजी देखने को मिल रही है।सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज सोमवार सुबह 0.35 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। हांगकांग के शेयर बाजार में 1.30 फीसदी की तेजी और ताइवान में 0.43 फीसदी की गिरावट है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.23 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। आज चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 के नुकसान पर कारोबार कर रहा है।