Urfi Javed : सलवार सूट के बाद उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर्स बोले- समोसा बनकर क्यों बैठी हो

मुंबई, 18 दिसम्बर। Urfi Javed : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर है। वह हमेशा अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी आए दिन अपने आउटफिट्स के साथ कोई न कोई ऐसा नया एक्सपेरिमेंट करती हैं कि जिसे देखने वालों की आंखें खुली रह जाती हैं। यूजर्स कभी उनके कपड़ों की तारीफ करते हैं तो कभी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। 

उर्फी भी अपनी धुन में ही रहती हैं। उन्हें ट्रोलिंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। वहीं कुछ ऐसे भी चाहनेवाले हैं जो दिल थामकर एक्ट्रेस वीडियो और तस्वीरों का इंतजार करते रहते हैं अब हाल ही में अदाकारा ने कुछ ऐसा पहना है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी ने हाल ही में अपने नए आउटफिट के साथ एक वीडियो शेयर किया है। हमेशा अपनी रिवीलिंग ड्रेस से लोगों के होश उड़ाने वाली अभिनेत्री ने इस बार खुद को पूरी तरह से कवर कर रखा है। इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

    उर्फी ने शेयर किया नया वीडियो

    दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। उर्फी की इस वीडियो ने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उर्फी ने एक बार फिर अपने लुक से तहलका मचा दिया है। शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस पीले रंग के टॉप और व्हाइट पेंट कैरी की हुई हैं। हालांकि उर्फी के कपड़ो में कुछ हटकर न हो। ऐसा कैसे हो सकता है।

    इस बार उर्फी ने अपनी शर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। एक्ट्रेस की शर्ट आगे से ट्राइ-एंग्ल शेप में हैं। ऊपर से शर्ट के कोलर नजर आ रहे हैं। उर्फी ने अपनी ड्रेस के साथ व्हाइट हील्स मैचिंग किए हैं। वीडियो में अभिनेत्री कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और पोज दे रही हैं। ब्लैक शैडो के साथ वीडियो की शुरुआत होती है। उर्फी ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘ऐसा लगा जैसे कंस्ट्रक्शन और आकार के साथ खेल रही हूं। इसे बनाना आसान था।

    एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

    उर्फी जावेद के वीडियो को जहां कुछ लोग पसंद कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं। दामिनी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये समोसा बनकर क्यों बैठी हो आज।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ये सच में काफी यूनिक है। एक यूजर ने लिखा कि ‘आज अजीब तो नहीं लग रहा उर्फी पूरे कपड़ों में।’ ज्योति नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या पहन लिया त्रिपाल।’ सोनू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये लो आ गई विंटर वाली ड्रेस।’ पिंकी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘लगता है दुबई जा कर सुधर गई।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *