मुंबई, 17 दिसम्बर।Maharashtra Fire : मुंबई के घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास जूनो पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लग गई और इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मुंबई अग्निशमन सेवा ने बताया कि पास के विश्वास भवन में स्थित जूनो पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद 22 लोगों को पारेख अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
वहीं ताजा अपडेट के (Maharashtra Fire) मुताबिक आग लगने से 11 लोगों में से चार घायल हुए हैं। इसमें एक 46 वर्षीय कुरशी डेढिया की मृत्यु हुई है। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि दोपहर करीब 2 बजे घाटकोपर पूर्व इलाके में स्थित ग्राउंड-प्लस-छह-मंजिला ‘विश्वास’ इमारत के बिजली मीटर के कमरे में आग लग गई। पुलिस मौके पर है और आग बुझाने का काम जारी है।
शेखर पोंगुरलेकर जो हर्निया के ऑपरेशन के बाद पारेख अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उन्हें उनकी पत्नी द्वारा स्थानांतरित किया गया था। उन्होंने कहा कि आग लगने से पहले तेज आवाज हुई थी। कुछ मरीज अस्पताल के सामने वाली इमारत की लॉबी में शरण ले रहे हैं। उस बिल्डिंग में सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ने वालों में से एक जेठालाल लाला ने कहा कि अस्पताल में धुंआ भरा होने के कारण मैं बहुत डर गया था। मैं सहारा लेकर नीचे चला गया लेकिन अब मैं कहां जाऊंगा।”
दो दिन पहले 61 मंजिला इमारत में लगी थी आग
यह घटना (Maharashtra Fire) मध्य मुंबई में गुरुवार को 61 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद आई है। करी रोड इलाके में ‘वन अविघना पार्क’ बिल्डिंग की 22वीं मंजिल पर सुबह करीब 10.45 बजे लगी आग पर तीन घंटे के बाद दोपहर 1.50 बजे तक काबू पाया गया। मौके पर दमकल की दस से ज्यादा गाड़ियां मौजूद थीं।
वहीं अक्टूबर 2021 में भी इसी आवासीय परिसर की 19वीं मंजिल पर एक बड़ी आग लग गई थी, जिसमें एक 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की दूसरों को बचाने के दौरान मौत हो गई थी।