प्रयागराज, 17 दिसम्बर। BIG NEWS : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बच्चों से भरी बस बस पलट गई। हादसे दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि में 10 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
पूरी घटना प्रयागराज के हंडिया में भेस्की गांव के पास हुआ। बस में करीब 75 बच्चे सवार थे. जिनमें 35 लड़कियां और 40 लड़के थे। हासदे के बाद घटनास्थल में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
बताया जा रहा है कि जौनपुर के कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रयागराज टूर पर आ रहे थे। इसी दौरान बस के सामने अचानक बाइक आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को (BIG NEWS) लेकर डीसीपी गंगानगर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 6 अन्य घायल हैं। छात्र अंकित और अनुराग की मौके पर मौत हुई। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट बस जौनपुर से बच्चों को लेकर आ रही थी। उन्होंने बताया कि मृतक दोनों बच्चों की उम्र लगभग 15 वर्ष है। दोनों बच्चे जौनपुर के रहने वाले हैं। मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।