IRCTC stake sell : सरकार IRCTC में बेचेगी हिस्सा, जानिए शेयर भाव और कितनी फीसदी बेचने की तैयारी

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। IRCTC stake sell : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी में सरकार 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। इसमें कंपनी के 2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। इक्विटी शेयरों की यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।शेयर 15 और 16 दिसंबर को बिकेंगे। इसके लिए फ्लोर प्राइस भी तय किया गया है, जो 680 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

ओएफएस के लिए फ्लोर प्राइस फिक्स

ओएफएस में इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 680 रुपये प्रति शेयर है, जो मौजूदा कीमत से करीब 7 फीसदी कम है। 14 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद आईआरसीटीसी का शेयर 734.90 रुपए पर बंद हुआ। गैर-खुदरा निवेशक 15 दिसंबर तक ओएफएस की सदस्यता ले सकते हैं। जबकि गैर-खुदरा निवेशक अपनी आवंटित बोलियों को 16 दिसंबर तक बढ़ा सकते हैं।

फ्लोर प्राइस शेयर की कीमत से 7% कम

बीएसई पर आईआरसीटीसी (IRCTC stake sell) का शेयर बुधवार को 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 734.70 रुपये पर बंद हुआ। आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 58,776 करोड़ रुपए था।पिछले 6 महीनों में शेयर ने करीब 18 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। हालांकि, शेयरधारक साल के दौरान निराश हुए हैं क्योंकि इस अवधि के दौरान स्टॉक लगभग 14% फिसल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *