FIFA World Cup : फाइनल होगा लियोनल मेसी का आखिरी विश्व कप मैच

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर।FIFA World Cup : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने पुष्टि की है कि कतर में खेला जा रहा फीफा विश्व कप का फाइनल मैच उनका फुटबॉल विश्व कप का आखिरी मैच होगा। अर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। फाइनल में रविवार को उसका सामना फ्रांस या मोरक्को में से किसी एक टीम से होगा। 

क्रोएशिया के खिलाफ मैच (FIFA World Cup) में बतौर कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में सबसे मैच खेलने वाला फुटबॉलर बनकर इतिहास रचा। मैच के बाद लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओले से कहा, ” मुझे विश्व कप के अपने सफर को फाइनल में खेलकर समाप्त करके बहुत खुशी होगी। अगले विश्व कप में कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं उसमें खेल पाउंगा। इस तरह सफर समाप्त करना शानदार है।”

5वां विश्व कप खेल रहे लियोनल मेसी

35 वर्षीय लियोनल मेसी अपना पांचवां फुटबॉल विश्व कप (FIFA World Cup) खेल रहे हैं और कतर में अब तक पांच गोल भी कर चुके हैं। वह अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने वाले फुटबॉलर भी हैं। डिएगो माराडोना और जेवियर माशेरानो ने 4-4 विश्व कप खेले हैं। मेसी 11 गोल के साथ विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं। गेब्रियल बतिस्तुता से एक गोल अधिक कर चुके हैं।

दूसरी बार फीफा फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे

लियोनल मेसी रविवार को दूसरी बार फीफा फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे। क्रोएशिया को हारकर फाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना के कप्तान ने कहा,” मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है । काफी जज्बाती पल है। पूरे टूर्नामेंट में प्रशंसकों और परिवार का यूं समर्थन अद्भुत रहा है। हम फाइनल में पहुंच गए और हम यही चाहते थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *