Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) ने अपनी ड्रेसेस के लिए अब तक हर तरह के फैब्रिक और स्टाइल का यूज कर लिया है। फिर भी वो रोजाना लोगों को अपने स्टाइल से हैरान कर ही देती हैं। कई बार उन्हें इसी वजह से ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि इस बार मामला थोड़ा आगे बढ़ता दिख रहा है।
हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली अभिनेत्री मुसीबतों में फंस गई हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। आरोप है कि वह पब्लिक प्लेसेस और सोशल मीडिया (Social Media) पर पर अश्लीलता और अवैध हरकतें करती हैं। वकील अली काशिफ खान देशमुख ने 9 दिसंबर को लिखित रूप में आवेदन दिया था। पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद रविवार 11 दिसंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसका खुलासा अधिकारियों ने अब किया है। पुलिस अधिकारी ने सूचना दी कि दो दिन पहले ही उन्हें आवेदन मिल गया था।