नई दिल्ली, 12 दिसम्बर। Twitter Blue Relaunch : एलन मस्क के मालिकाना हक वाली माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter Blue को रीलॉन्च कर दिया है। ट्विटर ब्लू सर्विस के साथ ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा, 1080 पिक्सल वीडियो पोस्ट करने और ट्वीट को एडिट करने का विकल्प मिलता है। यह सब्सक्रिप्शन सर्विस 12 दिसंबर से एक बार फिर से उपलब्ध करा दी गई है। बता दें कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस का यह तीसरा वर्जन है जो पहले वर्जन से काफी अलग है। Twitter Blue Subscription Service को सबसे पहले जून 2021 में लॉन्च किया गया था।
बता दें कि Twitter Blue को कुछ बदलाव के साथ कुछ सप्ताह पहले लॉन्च किया था। जिसके चलते कई सारे फेक अकाउंट को वेरिफाइड कर दिया गया और इसके बाद मचे बवाल के चलते एलन मस्क को कुछ समय के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को बंद करना पड़ा था। ट्विटर ब्लू के नए वर्जन में ब्लू टिक के अलावा अकाउंट वेरिफाई के लिए सब्सक्रिप्शन फी देनी होती है। गौर करने वाली बात है कि फिलहाल भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लॉन्च से जुड़ा कोई अपडेट नहीं है।
iOS यूजर्स को देने होंगे ज्यादा पैसे
ट्विटर ब्लू के लिए iOS यूजर्स को 11 डॉलर देने होंगे। ट्विटर, ऐप स्टोर कमीशन के तौर पर यूजर्स से 3 डॉलर अतिरिक्त चार्ज कर रही है। बता दें कि अधिकतर ऐप्स, अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए एकसमान चार्ज ही लेते हैं लेकिन ट्विटर ने iOS यूजर से अतिरिक्त पैसे लेकर इस फैसले को वाकई रोचक बना दिया है।
गौर करने वाली बात है कि यूजक अभी भी वेब ब्राउजर (iOS डिवाइस पर भी काम करता है) पर Twitter Blue को सब्सक्राइब कर सकते हैं। और अपनी iOS डिवाइस पर 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) देकर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, अगर आप iPhone या iPad से ऐप पर सब्सक्रिप्शन सर्विस लेते हैं तो Twitter Blue सर्विस के लिए ज्यादा पैसे यानी 11 डॉलर (करीब 900 रुपये) देने होंगे।
ट्विटर ब्लू फीचर्स
बता दें कि ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स अपने हैंडल का नाम, प्रोफाइल पिक्चर और फोटो बदल पाएंगे। अकाउंट के री-वेरिफाई होने तक ब्लू बैज को डिसेबल कर दिया जाएगा। फिलहाल ट्विटर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि अकाउंट को दोबारा वेरिफाई होने में कितना समय लगेगा।
इसके अलावा ट्विटर ने अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में कई और बदलाव किए हैं, इसमें रीडर मोड भी शामिल है। इसके अलावा कंपनियों को अपना अकाउंट वेरिफाई होने पर गोल्डर कलर में नया ऑफिशल चेक मार्क भी मिलेगा। इसी तरह सरकारी अकाउंट पर आने वाले दिनों में ग्रे चेकमार्क मिलेगा जो उन्हें आम यूजर्स से अलग करता है।
बहुत जल्द Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन देखेने, लंबे वीडियो पोस्ट करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ब्लू सब्सक्राइबर्स के ट्वीटको नॉन-वेरिफाइड यूजर्स से अलग सबसे ऊपर दिखाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने की बाध्यता बढ़ेगी।