Box Office Collection : अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने तोड़ा ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड, टॉप 10 में बनाई जगह

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। Box Office Collection : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। ‘दृश्यम 2’ को रिलीज हुए 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में अब भी अच्छी स्पीड पकड़े हुए है। ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। दुनियाभर में तो ‘दृश्यम 2’ 300 करोड़ कमाने करीब पहुंच रही है। इसके साथ ही ‘दृश्यम 2’ इस साल की चौथी सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। फिल्म के 22वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है तो आइए नजर डालते हैं इसके तीसरे हफ्ते की शुरुआती कमाई पर।

दृश्यम 2 की दमदार कमाई

वर्ष 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ के रीमेक के रूप में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने पूरी दुनिया में शानदार कमाई की है। ‘दृश्यम 2’ ने पहले दिन 15.38 करोड़ से खाता खोला था। जिसके बाद इसने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई घटकर 58.82 करोड़ रह हई और तीसरे हफ्ते में तो 32.82 करोड़ का बिजनेस किया। अब फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया। इसे मिलाकर कुल कलेक्शन 198.40 करोड़ के पार पहुंच गया।

हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में हुई शामिल

बता दें कि दृश्यम 2 ने ग्लोबली 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दृश्यम 2 इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार हो गई है। फिल्म इस साल की तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस साल रिजील हुई बड़ी फिल्मों ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में आरआरआर (38.20 cr) केजीएफ (49.14 cr) द कश्मीर फाइल्स (30.95cr) ब्रह्मास्त्र (26.76 cr) अच्छी कमाई की। इसी के साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पछाड़ कर दृश्यम 2 ने 32.82 करोड़ की कमाई की है।  ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन से अजय देवगन ने अपनी ही फिल्म ‘तान्हाजी’ को मात दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *