Cyclone Mandous: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मंडूस की दस्तक, राहत और बचाव अभियान के लिए कई टीम मुस्तैद

चेन्नई, 10 दिसम्बर।  Cyclone Mandous : मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मंडूस के प्रभाव के रहते तमिलनाडु में अलर्ट जारी किया गया है। चेन्नई के DDGM ने जानकारी दी कि चक्रवात मंडूस तट को पार कर गया है और गहरे अवसाद में है। इसकी ताकत कमजोर हो रही है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक घटकर 30-40 किमी प्रति घंटे हो जाएंगी। 

वाईएसआरसीपी के नेता, विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी सहित और तिरुपति में स्थानीय अधिकारियों ने Cyclone Mandous से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान मंडूस ने अब दक्षिणी राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी राज्यों में चक्रवात मंडूस के कारण भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है।

NDRF और SDRF की टीमें मुस्तैद

मंडूस चक्रवात से प्रभावित राज्यों में NDRF और SDRF की टीमें भी अलर्ट हैं। NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जब भी मदद के लिए हमें बुलाया जाएगा, हम तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। इसके अलावा जिला आपदा मोचन बल की 12 टीम को तैयार रखा गया है। 

Cyclone Mandous से जन-जीवन प्रभावित: मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसंबर तक पुडुचेरी, उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके चक्रवात से प्रभावित होंगे। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और बिजली-पानी गुल है। चक्रवाती तूफान से प्रभावित राज्यों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मंडूस चक्रवात का शनिवार (10 दिसंबर) को विकराल रूप देखने को मिलेगा, हालांकि इसके बाद वो कमजोर पड़ जाएगा। 

चक्रवात मंडूस के प्रभाव के कारण चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है। तमिलनाडु के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण चेन्नई के पट्टिनपक्कम इलाके में जलभराव की स्थिति हो गयी। भारी बारिश के कारण अरुंबक्कम की MMDA कॉलोनी में सड़कों पर जलभराव देखा गया। 

Andhra Pradesh में भी अलर्ट

दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद कुछ रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गई और पेड़ उखड़ गए। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के मद्देनजर विभिन्न जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *