राजस्थान, 08 दिसंबर। Bharat Jodo Yatra : राजस्थान के कोटा में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। यह घटना राजस्थान में यात्रा के चौथे दिन कोटा कॉमर्स कॉलेज के करीब राजीव गांधी की प्रतिमा के पास हुई। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम कुलदीप शर्मा बताया जा रहा है।
कुलदीप नाम के इस युवक ने कथित तौर पर खुद को मारने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार कुलदीप शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एंबुलेंस में बैठे देखा जा सकता है और वह इस दौरान कांग्रेस और यात्रा के खिलाफ होने की बात कर रहा है।