Monthly Plan : जियो, एयरटेल, Vi और BSNL के लाखों ग्राहक ध्यान दें, 300 रुपये से कम में महीनेभर बंपर डेटा, अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली, 06 दिसंबर Monthly Plan देश में प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात हो तो मंथली रिचार्ज प्लान बहुत पॉप्युलर हैं। इसके अलावा ये रिचार्ज प्लान वैल्यू-फॉर-मनी भी हैं। Airtel, Jio, Vi और BSNL के पास ऐसे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं जो हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाएं मिलते हैं। अगर आप 300 रुपये से कम में हर महीने रिचार्ज कराते हैं तो बाजार में एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के कई प्लान मिल जाएंगे जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान में 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

299 रुपये वाला Airtel Monthly Plan

अगर आप अपने एयरटेल प्रीपेड नंबर को 299 रुपये से रिचार्ज करते हैं तो आपको 1.5GB 4G डेटा हर दिन मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और वॉइस कॉल फ्री मिलती है। यानी देशभर में ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में 100 एसएमएस भी हर दिन फ्री मिलते हैं।

299 रुपये वाला Jio Monthly Plan

जियो के 299 रुपये वाले मंथली रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी 4G डेटा मिलता है।जियो के इस रिचार्ज प्लान में देशभर में किसीभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा जियोटीवी, जियो सिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

299 रुपये वाला Vi Monthly Plan

Vi के पास अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 299 रुपये वाला मंथली रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदे एयरटेल के प्लान वाले ही हैं। इस रिचार्ज प्लान में 1.5GB 4G डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

269 रुपये वाला BSNL Monthly Plan

अगर आप 300 रुपये से कम में सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो आप BSNL के 269 रुपये वाला रिचार्ज चुन सकते हैं। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान जियो, एयरटेल और Vi के 299 रुपये वाले प्लान से ज्यादा बेहतर है।बीएसएनएल ग्राहक 269 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्रीपेड पैक में 2 जीबी हाई-स्पीड 4G/3G डेटा मिलता है। वहीं ग्राहक 80Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्रीपेड पैक में EROS Now Entertainment service सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *